नाले के पुल का छत टूटने से खतरे को दावत जिम्मेदार मौन

महाराजगंज |   परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली सेखुअनवा के पास स्थित बोदा नाले के पुल का छत टूटने से आने-जाने वालों को कभी भी भारी खतरा का सामना करना पड़ सकता है अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो मुख्य मार्ग का आवागमन कभी भी बंद हो सकता है अहिरौली , भगवानपुर , परसौनी , रेहरा , निपानिया और नेपाल से पेंडारी , सेखुवानी होते हुए जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग नौतनवां – ठूठीबारी निचलौल , मिठौरा , सिंदुरिया होते हुए जिला मुख्यालय को जाने वाली उपरोक्त थाना क्षेत्र के बोदा नाला अहिरौली के पुल का छत टूटने से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़के भी गड्ढो में तब्दील हो चुकी है जिसमें हर रोज दर्जनों मोटर साइकिल चालक गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं प्रधान ने सडक़ में बने गड्ढे में मिट्टी भी डालवाया था परन्तु बरसात से मिट्टी गीला हो गया है आने – जाने में भी काफी दिक्कत हो रही है जिसमें कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है  |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट