नेपाल के अधिकारियों ने भारत में क्वॉरेंटाइन किए गए नेपाली नागरिकों से मुलाकात कर जाना हाल

सोनौली / सोनौली / विनय त्रिपाठी  | आज दिन सोमवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब नेपाल प्रशासन भारत के प्रशासन के साथ नौतनवा में क्वॉरेंटाइन किए गए नेपाली नागरिकों से मुलाकात किया और उनसे बातचीत कर आश्वासन दिया जल्द आप लोग अपने देश पहुंचेंगे , नेपाल की सेक्शन ऑफिसर छविलाल भट्टराई (ध्रुवा नेपाल) ने नेपालियों से बात करते हुए कहा कि आप सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ही आप लोगों को भारत में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है जितने लोग भारत में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उनसे कहीं अधिक लोग नेपाल में क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं भारत सरकार एवं नेपाल सरकार एक दूसरे से बात कर निरंतर प्रयास में लगी हुई है कि लोगों को सुरक्षित अपने अपने देश के भीतर लिया जाए सरकार के दिए गए निर्देशों के अनुसार आप लोग जल्द ही अपने देश पहुंच जाएंगे ।

वहीं सशस्त्र के क्षेत्राधिकारी मान बहादुर शाही ने भी नेपाली नागरिको से बात कर उन्हें आश्वासन दिया और पूछा कि आप लोगों को खाने-पीने व रहने में अगर कोई दिक्कत आ रही हो तो उस बारे में बताऐं , नेपाली नागरिकों ने खाने पीने को लेकर कहा कि खाने-पीने और रहने की कोई कमी नहीं है और भरपूर भोजन हमें मिल रहा है और स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है बस हमें हमारे परिवार के पास पहुंचना है नेपाल सरकार से आग्रह किया , नौतनवा उपजिलाधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि कुल 346 नेपाली नागरिकों को भारत के सुनौली और नौतनवा में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है बाहर से आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में डाला जा रहा है नेपाली नागरिकों का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है इन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जा रही है।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव एवं पुलिस टीम मौजूद रहे ।