बृजमनगंज में पुलवामा शहीदों की बरसी पर दी गई श्रद्धांजलि

बृजमनगंज / महाराजगंज |       पुलवामा शहीदों की बरसी पर बृजमनगंज में शहीद स्मारक पर कैंडल जला कर और पुष्प अर्पित कर और कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दि गई और आपको बता दे कि साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था , इस दिन हुए आतंकी हमले में सी.आर.पी.एफ. के 40 जवान शहीद हो गए थे , जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सी.आर.पी.एफ. काफिले की बस को टक्कर मार दी थी , धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे , इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की थी , हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी , उस हमले में शहीद हुये जवानों की बरसी पर बृजमनगंज में शिवालय पोखरे पर बने शहीद स्मारक पर कैंडल जला कर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई , उसके बाद पूरे कस्बे में कैंडल मार्च निकाला गया इस दौरान देशभक्ति नारो से पूरा कस्बा गूँज उठा , बृजमनगंज क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने भी शहीद स्मारक पहुँच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दि , श्रद्धांजलि देने वालो में भाजपा नेता योगेन्द्र यादव , दिलीप चौधरी , गणेश जायसवाल , राकेश जायसवाल , दिनेश कुमार , किशन जायसवाल , झिनक विश्कर्मा , बबलू जायसवाल , रवि यादव , सूरज सिंह , अभिलाष जायसवाल , शिवा जायसवाल , पशुपतिनाथ गुप्ता , परशुराम पाल , विकास तिवारी , दिलीप मणि त्रिपाठी और सभी पत्रकारो सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे |