नेपाल के भैरहवा में क्वॉरेंटाइन किए गए 123 भारतीय नागरिक आए अपने देश

सोनौली / महाराजगंज  |  नेपाल के भैरहवा में क्वारंटीन किए गए 123 भारतीय नागरिकों को शनिवार को भारत में एंट्री दी गई , इन सभी को जिला प्रशासन ने नेपाल से लाकर सीमावर्ती क्षेत्र में क्वारंटीन किया है , ये सभी भारतीय नागरिक नेपाल की कंपनियों में काम करते थे , जबकि कुछ का अपना व्यवसाय भी था , लॉकडाउन के बाद ये बेरोजगार हो गए थे , शनिवार की शाम एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह के नेतृत्व में नेपाल रूपनदेही जिले में फंसे 123 भारतीय नागरिकों को भारतीय सीमा में लाया गया , सभी नागरिक यूपी व बिहार के रहने वाले हैं , जो नेपाल में लॉकडाउन के बाद अपने घर लौटने के लिए सीमा तक पहुंच गए थे , नेपाल की पुलिस ने उन लोगों को नेपाल के भैरहवा में क्वॉरेंटाइन किए गए थे  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट