भगवानपुर युवा समाज सेवीयों ने क्वारंटाईन किये गए लोगों का जाना हाल दिया सामाग्री

महाराजगंज  |   भगवानपुर युवा समाज सेवीयों ने क्वारंटाईन किये गए लोगों का जाना हाल एवं दिया सामाग्री
मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवा।तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर में स्थित ठाकुर शिव नारायण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दिल्ली , बाम्बे आदि शहरों से चलकर आ रहे सभी प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया है , जिनका समय समय से युवा समाज सेवीयों द्वारा निगरानी किया जा रहा है साथ ही उनके जरुरत की हर वस्तु उपलब्ध भी कराया जा रहा हैं , जिसको लेकर बाहर से आये प्रवासी युवा समाज सेवीयों का काफी प्रशंसा कर रहे हैं ।

वहीं शनिवार को भी देश के कई प्रदेशों से पैदल चलकर पहुचे कुछ आदमियों के आने की सूचना पर युवा समाजसेवीयों ने ठाकुर शिवनारायण माध्यमिक विद्यालय के क्वारेंटीन सेंटर पर अपने सहयोगियों के साथ पहुचकर उनका जाना हाल और जरूरतमंद राहत सामग्री भी वितरित किया , जैसे डिटोल साबुन , घडी साबुन नमकीन ,बिस्किट ,माचिस ,मार्टिन सर्फ़ और हैड सैनिटाइज़र एवं अन्य सामग्री देकर आगे भी मदद करने का भरोसा दिया और कहा आगे भी युवा समाज सेवीयों द्वारा हर आदमियों को हर संभव मदद किया जायेगा , इस दौरान आचार्य पं माधव तिवारी, चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल रामानंद यादव प्रतीक रमेश गुप्ता अजय मोदनवाल, गिरिजा शंकर पाण्डेय मोनू कसौधन रोहित मौर्य चंचल मिश्रा मनीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट