नेपाल ने गंडक नदी में छोड़ा 2.64 लाख क्यूसेक पानी कई गांव में घुसा पानी

महाराजगंज |  बड़ी गंडक नहीं में नेपाल के बाल्मीकि नगर बैराज से शुक्रवार को 2 लाख 64 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया इससे सोहगीबरवा गांव में पानी घुस गया है गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से रोहुआ नाला में भी पानी का उफान आ गया , इससे सोहगीबरवा का कुशीनगर के शिवपुर, बसंतपुर, मर्चहवा आदि गांवों से संपर्क टूट गया है सोहगीबरवा गांव चारों तरफ से पानी से घिरने की वजह से टापू बन गया है पानी का स्तर इतना अधिक है कि गन्ने की फसल भी जलमग्न हो गई है ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए सोहगीबरवा गांव में मुनादी कराई जा रही है ग्रामीणों की निगाह बड़ी गंडक नहीं के जलस्तर पर टिकी है जैसे जैसे नदी का जलस्तर बढ़ रहा है वैसे ही ग्रामीणों की बेचैनी भी बढ़ रही है , छह घंटे में 13 हजार क्यूसेक कम हुआ जलस्तर, पर खतरा बरकरार है बाल्मीकि नगर बैराज से शुक्रवार की रात एक बजे 2 लाख 83 हजार 400 क्यूसेक पानी गंडक नदी में डिस्चार्ज हुआ है ।

शनिवार की सुबह सात बजे 13 हजार क्यूसेक पानी घट कर डिस्चार्ज 2 लाख 70 हजार 400 क्यूसेक पर आ गया गया था इससे नदी में पानी के जलस्तर में मामूली कमी जरूर हुई है लेकिन खतरा बरकरार है कमिश्नर ने भी बी गैप बांध का निरीक्षण किया ,जिले के दौरा पर आए कमिश्नर जयंत नार्लीकर शनिवार को डीएम डॉ उज्जवल कुमार व सिंचाई खंड द्वितीय के एक्सईएन धर्मेन्द्र सिंह के साथ बड़ी गंडक नदी के बी गैप बांध का निरीक्षण किया इस दौरान कमिश्नर एक्सईएन से बांध मरम्मत कार्य का नक्शा भी देखा , निर्देश दिया कि बांध के मरम्मत में तनिक भी लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए , तय समय में फ्लड फाइटिंग का कार्य पूरा हो जाना चाहिए भौरहिया व चंदन नदी भी उफनाई नेपाल में बारिश होने की वजह से पहाड़ी नदी भौरहिया व चंदन नदी भी उफना गई है इससे तो ठूठीबारी क्षेत्र के सीमावर्ती गांव लक्ष्मीपुर खुर्द मे भी पानी घुस गया है लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी व परिषदीय विद्यालय के परिसर में भी पानी भर गया है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट