नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को लाया गया

महराजगंज  /  आकाश अग्रहरि ।   भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा में फंसे 43 भारतीय नागरिकों को वतन वापस लाया गया यह सभी भारतीय नागरिक आज चार दिनों से नेपाल के सीमा में फंसे हुए थे। और उन्हें खाने पीने रहने सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था , जिसकी जानकारी
जनपद महराजगंज के प्रशासन को हुई तो उच्चाधिकारियों से वार्ता कर एसडीएम नौतनवा और क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व में सभी को नेपाल से लाकर भारतीय सीमा सोनौली के एक गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है  ।

साथ ही प्रशासन ने उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था की , बीते 22 मार्च से भारत नेपाल की सीमा सील होने के बाद सभी यात्री नेपाल में फंस गए थे , इस दौरान नेपाल में भी कोरोना वायरस को लेकर लॉक डायन वहां की सरकार ने लागू किया है , बीती रात करीब 12 बजे एसडीएम नौतनवा जसधीर सिह यादव और क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव और एसएसबी सहायक सेनानायक संजय प्रसाद के नेतृत्व में नेपाल में फंसे करीब 43 भारतीय नागरिकों को नेपाल से निकाल से अपने भारत में लाया गया  ।

जिसमें महिला पुरुष और बच्चे भी है , इन सभी को भारत और नेपाल में लॉक डायन के बाद इन सभी की हालत बहुत खराब थी , खाने पीने और रहने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था , जिन्हें सोनौली बॉर्डर के एक गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है , इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह यादव ने बताया कि सभी भारतीय यात्रियों को नेपाल से लाकर भारतीय सीमा में शिफ्ट कर दिया गया है ,  यहां इनके रहने खाने पीने की सभी व्यवस्था कर दी गयी है , उन्होंने बताया कि चेन्नई , गोरखपुर, बस्ती सहित कई प्रदेश के भारतीय नागरिक है ,  जिनकी जांच के बाद इन्हें सभी सुविधा दिया गया है  ।

जिलाधिकारी और एस पी ने किया दौरा 

आज दिन शनिवार को जिलाधिकारी उज्जवल कुमार और एस पी रोहित सजवाण ने सोनोली का दौरा किया,सबसे पहले 4 दिन से नेपाल में फंसे भारतीयों का जिन को बीती रात सोनोली के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है,उन का हालचाल लिया और नौतनवा प्रशासन को उनके खाने, रहने और चिकित्सा की बेहतर सेवा देने को कहा  ।