नेपाल में भी लॉकडाउन को अनलॉक करने की तैयारी शुरू 

सोनौली / महाराजगंज  |     कोरोना संक्रमण की जद में आए नेपाल ने भी अब लॉकडाउन को अनलॉक करने की तैयारी शुरू कर दी है , उच्च स्तरीय समन्वय समिति ने कोरोना वायरस के सौ से कम सक्रिय मामले वाले जिलों में कम दूरी के यात्री वाहनों के संचालन का प्रस्ताव दिया है समन्वय समिति चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में ढील देने की योजना बना रही है विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद उच्च स्तरीय समन्वय समिति ने प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद के पास भेजा है, जिस पर आखिरी मुहर लगनी है  |

 20 जुलाई से शुरू हो सकती है नेपाल की घरेलू हवाई सेवा

उच्च स्तरीय समन्वय समिति ने सरकार को 20 जुलाई से घरेलू हवाई सेवा संचालित करने का प्रस्ताव दिया है लेकिन यह सेवा उन जिलों मे नहीं शुरू होगी जहां कोरोना संक्रमण के सौ से अधिक मामले हैं सार्वजनिक परिवहन तब तक नहीं चलेगा जब तक उच्च स्तरीय समन्वय समिति के प्रस्ताव को नेपाल के मंत्री परिषद अनुमोदित नहीं कर देंगे ।

30 जुलाई के बाद अधिक लॉकडाउन खोलने का प्रस्ताव

उच्च स्तरीय समन्वय समिति ने लॉकडाउन को लेकर जो प्रस्ताव तैयार किया है उसमें कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खुले हवाई क्षेत्र खोलने की सिफारिश की गयी है साथ ही 30 जून के बाद सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों को खोलने की सिफारिश चल रही है , विधानसभा समारोह व दावत जैसे समारोह को अगस्त के मध्य तक आयोजित नहीं करने की सिफारिश की गई है अगस्त के मध्य से पहले सिनेमा हॉल ड्रामा और डांस बार और फिटनेस सेंटर नहीं खुलेंगे , आवश्यक प्रोटोकाल एवं दिशा निर्देश के अनुपालन करते हुए सप्ताह में तीन-तीन दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने की अनुमति समयानुसार दी गयी है पान-मसाला, मदिरा, होटल, रेस्टोरेंट, ब्यूटीपार्लर सलून स्कूल-कॉलेज सिनेमाहॉल आज बंद रहेंगे यातायात शुरू किया गया है  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट