गोश्त व्यापारियों को व्यापार करने कि अनुमति दे जिलाधिकारी : मुन्ना सिंह

नौतनवा |  नौतनवा महाराजगंज गोश्त व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार की शाम को पूर्व विधायक कुवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह से मिलकर बताया कि शासन द्वारा अनुमति के बावजूद एस डी एम नौतनवां उसकी दुकान नहीं खोलने दें रहे हैं जबकि दूसरे लकडाउन में ही शासन ने मीट मुर्गा मछली के व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति दे दी थी अब जब कि तीसरे लाक डाउन में 90 प्रति सत दुकाने खुल रही है फिर भी उन लोगों को दुकान नहीं खोलने दें रहे हैं दुकान नहीं खोलने से वो भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है  |

गोश्त व्यापारियों की बात सुनकर पूर्व विधायक कुवर कौशल सिंह ने तुरंत एसडीयम एवं जिला प्रशासन को फोन किया पर फोन नाटरिचेबल मिला पूर्व विधायक से मिलने वाले व्यापारियों में लुकमान कुरैशी अतीक कुरैशी, रहित कुरैशी अख्तर कुरैशी आदि लोग रहे , पूर्व विधायक ने कहा कि तहसील प्रशासन दोहरा मानदंड अपना रहा है यह मीट मुर्गा , मछली बेचने वाले अत्यंत गरीब है मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि मिट मुर्ग मछली बेचने वाले को देखते हुए महाराजगंज के जिला प्रशासन अनुमति दे वह यह भी कहा कि व्यवसाय पे सैकरों लोगों निर्भर है  |

रिपोर्ट : विजय गुप्ता