नौतनवा के डंडा नदी में बढ़ रहा पानी हो रहा कटान

नौतनवां / महाराजगंज | नौतनवा के डंडा नदी में बढ़ रहा पानी हो रहा कटान-भ्रमण के दोरान बोले विधायक पानी कम होते ही मिट्टी डालकर रोके जाएंगे कटान नौतनवां डांडा नदी में बढे पानी से जोगिया बारी समेत आधा दर्जन गांव में हो रहा है कटान विधायक नौतनवां ने कटान ठीक कराने का आश्वासन दिया , नेपाल की पहाड़ियों में हो रही लगातार बारिश से नेपाल से निकलने वाली डांडा नदी जोगिया बारी समेत आधा दर्जन गांव में कर रही है कटान लोग भयभीत एसएसबी के जवान रख रहे हैं , नजर विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने बताया कि बरसात के बाद कटान को सही कराया जाएगा
नेपाल में पिछले 4 दिनों से बारिश हो रही है |

जिससे नेपाल से निकलने वाली पहाड़ी नदियां महाराजगंज जिले में उफान पर है वही नौतनवां क्षेत्र में नेपाल से निकलने वाली डांडा नदी जोगिया बारी गांव के पास आधा दर्जन गांव में कटान जारी है जिसे देखकर ग्रामीण काफी भयभीत हैं और इन कटानो को देखते हुए एसएसबी के जवान नजर बनाए हुए हैं वहीं नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने दौरे के दौरान इन गांवों को दौरा कर यहां के लोगों को बताया कि जल्द ही जब बरसात रुकेगी जो भी कटान है उसको सही शासन द्वारा मरम्मत करवाया जाएगा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने बताया कि रोहित नदी को काफी पैसे द्वारा काम कराया गया है वहीं डंडा नदी के कटान के बारे में भी बताया कि जल्द ही इसकी मरम्मत करवाई जाएगी  |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट