खेतों मे लगा बरसात का पानी , मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

गोरखपुर/ जोखन प्रसाद |  गोला ब्लाक के भरसी बुजुर्ग गांव मे जलनिकासी की व्यवस्था नही होने से बारिश का पानी खेतों मे व घर के आस पास जमा हुआ है इस दुर्व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर समाधान की मांग की है , गांव के संजय मिश्रा ने पोर्टल पर लिखे शिकायत मे कहा कि गांव के पश्चिमी हिस्से से पश्चिम गांव मे जाने के लिए दो चकमार्ग है जिसमे से एक पर खडंजा लगा हुआ है तथा दूसरा चकरोड है।दोनों रास्तों के बीच जलनिकासी की कोई व्यवस्था नही है , जिस वजह से खेतों व आस पास के घरों मे बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है जिससे फसलों के नुकसान सहित जलजनित रोगों के बढने की संभावना है इसलिए जलनिकासी की तत्काल व्यवस्था कराया जाए , गांव के राजकुमार मिश्रा, दुर्गविजय मिश्रा, विनोद मिश्रा, विवेकानंद, राजेश्वर मिश्रा, मिक्कू आदि लोगों ने भी जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग किया है , इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने बताया कि जल्द ही समाधान कराया जाएगा ।