नौतनवा में छ: सूत्रीय मांगों को लेकर नापा कर्मचारी बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

महाराजगंज |     उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर पालिका परिषद नौतनवा में जिलाध्यक्ष राजेश व्वाएड एवं महामंत्री श्रवन चौधरी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये जिलाध्यक्ष राजेश व्वाएड ने कहा कि कर्मचारियों ने कोरोना महामारी काल में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुये लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जबकि इन कर्मचारियों का 3 माह का वेतन रोक दिया गया कर्मचारी भूखमरी के कगार पर आ गए हैं हम शासन से मांग करते हैं जल्द से जल्द कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए कर्मचारियों का 1 तारीख से 5 तारीख तक वेतन दिया जाए कर्मचारियों से 8 घंटा ड्यूटी लि जाए कर्मचारियों को वर्दी व बूट अति शीघ्र दि जाए जिससे महामारी काल में सुरक्षा हो सके इस दौरान शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , मोहम्मद सफीक , रमाशंकर सिंह , विनोद कुमार , रामानंद गुप्ता , संतोष श्रीवास्तव , गयासुद्दीन , मिथलेश , सिराजुद्दीन , दिलीप कुमार , जाकिर अहमद , इमरान अहमद , सोनी देवी , रीवा देवी , बेवा देवी , सरस्वती देवी , शांति देवी सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे     |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट