नौतनवा में हुया तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

नौतनवा (महराजगंज) नौतनवा तहसील के सभागार में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस मौके पर मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर व पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर राजेश डी मोडक ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुने और तत्काल समाधान का आदेश दिया , जिसमे जमीन विवाद, शौचालय रास्ता विवाद, नगर पालिका परिषद के मुहल्ले मे रास्ता अन्यत्र किये जाने को लेकर फरयादी को कहा कि आपके यहा सभासद है आपत्ति उन्हें करनी चाहिए , यह सब पहले बोर्ड की बैठक मे रखा जाता है  बोर्ड पास करता है  तब सड़क बनती है   ।

यह काम सभासद का है ,  समयाओ का तत्काल निस्तारण का आदेश दिये , उन्होंने कहा लापरवाही नही होनी चाहिये ,  आगे कोरोना वायरस पर कहे कि आप लोग अपना काम करते रहे , जो लोग आफिस में आते है , उनसे दो मीटर दूर से बात करे ,  तहसील दिवस है इतने लोग एक साथ नही होना चाहिए  इससे डरने की जरुरत नही है , सचेत रहने की जरुरत है , जो लोग सचेत रहेगे वह कोरोना से बचे रहेगे। खांसी,जुकाम,छीक से होता है , अगर ऐसे लक्षण के लोगो को घर पर रहना चाहिए , अगर सरकारी आदमी को है तो प्रमाण के आधार पर छुट्टी भी दिया जायेगा अलकोहल युक्त हैन्ड वास से हाथ धुले , साबुन से हाथ 20 सेकंड तक धुले , आप लोग सभी को सचेत करे उसके नेपाल बार्डर सोनौली चले गये ,  समाधान दिवस में कुल 123 मामले आए , जिसमे सिर्फ 10 मामलों का ही निस्तारण हो सका , जबकि अन्य फरियादियों को समस्या के समाधान की तारीख लेकर वापस लौटना पड़ा ,  इस दौरान एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव, थानाध्यक्ष बयदुनंदन यादव, थानाध्यक्ष विजय नारायण प्रसाद, लेखपाल समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।