सरपंच है या गुंडा ?

भिवंडी । मुम्बई से सटे ठाणे के भिवंडी शहर स्थित सोनाले गाव में दो किसानों पर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है जिसमे किसान परिवार के दो लोगो पर तलवार व धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया ।
जिसमे किसान परिवार के दो लोगो में से शिवाजी म्हात्रे व रंजीत म्हात्रे पर हमला किया गया , जिसमें शिवाजी म्हात्रे के सर पर काफी चोटे आयी है जिससे उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है तो वही दूसरे भाई रंजीत पर भी हमला किया गया जिससे उनको भी काफी चोटे आयी है ।

सूत्रों की माने तो यह रंजिश पुरानी है और यह विवाद जमीन को लेकर है जिसके चलते यह हमला करवाया गया , पुलिस ने कुल नौ लोगो के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है  जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है ,पुलिस ने यह मामला धारा 324,143,144,147,148,504,506,427 के तरह दर्ज कर लिया है ।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों का साथ दे रही है ?
देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर पुलिस इन आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करेगी ?
आखिर कब मिलेगा इन पीड़ितों को न्याय?

क्या प्रशासन पर राजनीति भारी पड़ेगी या फिर पीड़ित को न्याय मिलेगा ?