न्याय के लिए लगा रहे पुलिस स्टेशन का चक्कर फिर भी नहीं हो रही कोई सुनवाई

योगी सरकार में गुंडों का राज 

सुल्तानपुर  | जहा योगी सरकार लोगो की रक्षा और महिलाओ की सुरक्षा की बात करती है तो वही आये दिन महिलाओ पर हमले होने का मामला प्रकाश में आ रहा है  ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना का है जिसमे पीड़ित कई दिनों से पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है ?
 आपको बता दे कि मामला खुशामदपुर का है जिसमे पीड़ित उर्मिला देवी पत्नी संतोष धोबी का आरोप है कि उनके पड़ोसी  मनी गौतम और उनके लोगो ने पुरानी रंजीश को लेकर अचानक घर पर हमला बोल दिया और लाठी डंडो से उर्मिला देवी और उनकी बहु और बेटी की पिटाई कर घर में रखे जेवर और नकदी भी चुरा ले गए |
उर्मिला देवी के पति संतोष ने बताया कि वह अपनी जीविका चलाने के लिए सब्जी बेचने का काम करते है जब वह सब्जी बेचने के लिए बाहर गए हुए थे तब यह हादसा हुया जिसकी खबर  लगते ही वह  लौटे और शिकायत करने के लिए  स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे लेकिन आरोपी  मनी गौतम का राजनितिक पहुंच होने के कारण पुलिस उन पर कोई  कार्यवाही नहीं कर रही है |
जब इस मामले के लिए सुल्तानपुर  SP आफिस के आला अधिकारियों से फोन पर  बात की गयी तब उनके अधिकारियो ने पीड़िता को ही  इस मामले में चुप रहने को कहा , सवाल यह है कि  योगी सरकार अपराध कम करने का ढिंढोरा पिटती रहती है लेकिन इस मामले से तो यह लगता है कि उनके ही आला अधिकारी ऐसे मामलों को दबाने की कोशिश करते है , आखिर ऐसे पीड़ित न्याय की गुहार लगाने कहा जाए जहा इनकी  फरियाद सुनी जाए  ?
देखना यह है कि इस मामले में योगी सरकार के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते  है ?