पत्रकार जब तक एकजुट नहीं होंगे तब तक स्थिति नहीं सुधरेगी :- तहसील अध्यक्ष विनय दुबे 

चौरीचौरा / गोरखपुर |       राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन भारत के तत्वाधान में सदस्यता अभियान के अंतर्गत चौरीचौरा गोरखपुर में तहसील स्तर पर नए सदस्य तथा पदाधिकारी गणों को मनोनीत किया गया , इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार उत्पीड़न प्रकोष्ठ डॉ. सुरेश प्रसाद पांडे उपस्थित रहे और उन्होंने तहसील अध्यक्ष के रूप में जनसंदेश टाइम्स के तहसील रिपोर्टर विनय दुबे को नियुक्त किया , बृजेश चौधरी , योगेश कुमार , छेदी सिंह को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई गई , इस अवसर पर डॉ. सुरेश पांडे ने सभी नए सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आत्मिक स्वागत करते हुए कहा कि संगठन में तत्परता के साथ मजबूती लाना ही हमारा परम कर्तव्य है अगर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न पत्रकारों के साथ होता है तो सभी पत्रकार मिलकर समस्या का निस्तारण सफलतापूर्वक करेंगे , संगठन के बढ़ते हुए प्रभाव देखकर तमाम नए लोग संगठन में जुड़ रहे हैं सभी नवीन सदस्य ने अपने पद के अनुसार कर्तव्य पूर्ण भावना से ओतप्रोत रहकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का शपथ भी लिया , वही विनय दुबे ने कहा कि आज पत्रकारों की स्थिति देखकर यही लगता है कि एकजुटता में कमी रह गई है इसे पूरा करना होगा , जब तक पत्रकार एकजुट नहीं होंगे तब तक स्थिति नहीं सुधरेगी , इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश गौड़ ने अपने विचार व्यक्त किया , उक्त अवसर पर कैलाश बनवार , कृष्णा कुमार गुप्ता , डॉ. विष्णु गौड़ , ओमप्रकाश राजभर , नवनीत मिश्रा , अभय यादव , जिला अध्यक्ष संगम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे     |