पनियरा ब्लाक अंतर्गत शौचालय निर्माण में अपार लापरवाही व झोलझाल 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |       सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक पनियरा के अंतर्गत आने वाले ओ.डी.ए.फ. घोषित गांव जंगल जरलहा उर्फ सुचितपुर बघौना में शौचालय के निर्माण में बहुत सारी खामियां देखी जा सकती हैं कहने को तो यह खुले में शौच मुक्त ग्राम सभा है परंतु हकीकत कुछ और ही है ओ.डी.ए.फ. घोषित ग्राम सभा होने के बावजूद भी यहां के लगभग 30 से 40 परिवार अब भी खुले में शौच के लिए मजबूर हैं क्योंकि ग्राम प्रधान अथवा सेक्रेटरी के लापरवाही की वजह से अब तक इन लोगों का शौचालय निर्माण नहीं हो सका है और माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपनों को इस ब्लॉक पर तैनात सेक्रेटरी और ए.डी.ओ. पंचायत की लापरवाही की वजह से पलीता लग रहा है आपको बता दें बहुत से ऐसे लोग इस ग्राम सभा में हैं जो ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के पास जा जा कर थक हार चुके हैं उन्हीं में से कुछ नाम इस प्रकार से हैं विक्कू , संतोष , रामकरण , वीर बहादुर , लौहर , रामकरण , रामहित , प्रहलाद ,      |

अगर सर्वे कराया जाय तो यह संख्या लगभग 40 के करीब होगी जिन्हें अब तक इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है और गाँव मैं तैनात सेक्रेटरी महोदय का तो बात ही निराली है यह एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो बगल के ग्रामसभा बड़हरा लाला को भी आधे – अधूरे बने शौचालय को पूर्ण दिखाकर ओ.डी.ए.फ. घोषित करा दिया है और यहां भी विभागीय वाहवाही लूटने के लिए इनका वही रवैया है जो बड़हरा लाला में इन्होंने किया था , इसके संदर्भ में जब ए.डी.ओ. पंचायत पनियरा राधेश्याम सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल ऑफ मिला        |