बीडीओ ने किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण

जोखन प्रसाद/ गोला गोरखपुर  ।     गोला ब्लाक के विभिन्न गावों मे बाहर से आ रहे लोगों के ठहरने के लिए बने आइसोलेशन सेंटर का हकीकत जानने के स्थानीय बीडीओ ने मंगलवार को निरीक्षण किया तथा ग्राम प्रधानों व आइसोलेट किए गए लोगों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिया  ।
खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल मे जो लोग बाहर से आ रहें है , उन्हें किसी भी दशा मे लोगों के बीच रहने से रोका जाए , तथा उन्हें स्कूल या पंचायत भवन पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर मे चौदह दिन तक आवाश्यक रुप से रोका जाए  , इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए।तथा आइसोलेट किए गए लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सब एक से दो मीटर की दूरी बनाकर रहें ।

तथा अपने परिवार व समाज के हित को ध्यान मे रखते हुए कम से कम चौदह दिनों तक आइसोलेशन सेंटर मे रहें , निरीक्षण किए गए सेंटरों के बारे मे उन्होंने बताया कि चंदौली मे 16, देईडिहा मे 5, तथा दुरुई मे 12 लोग आइसोलेट किए गए हैं , उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नही होने दी जाएगी  ।