पांच छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में हुए उत्तीर्ण

फरेंदा / महाराजगंज | फरेन्दा तहसील के अन्तर्गत भैया फरेंदा में स्थित महेश स्टडी सेन्टर के मार्गदर्शन में पूर्व के कई वर्षो से नवोदय विद्यालय , विद्या ज्ञान स्कूल , सैनिक स्कूल में ग्रामीण विद्यार्थी चयनित होकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं इसी क्रम में 7 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर सैनिक स्कूल कालीबंगा प्रवेश परीक्षा आयोजित हुआ था जिसका परिणाम शनिवार को आया , जिसमें से महेश स्टडी सेन्टर के 9 छात्रों में से 5 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है |

उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में श्रीयांश , शिवम मौर्य , रामेश्वर मौर्य , अवनीश चौधरी , निखिल कसौधन ने प्रवेश परीक्षा में सफल होकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि परिश्रम और लगन से किसी भी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है उक्त छात्रों ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए हम सब कड़ी मेहनत व सकारात्मक ऊर्जा के साथ परीक्षा में हासिल हुए तथा इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में महेश स्टडी भैया फरेंदा का मुख्य योगदान रहा क्योंकि इसी संस्था के मार्गदर्शक यह उपलब्धी मिली है संस्था की डायरेक्टर नैना यादव ने बताया कि हमारे छात्रों ने कड़ी मेहनत के बदौलत आज बेहतर परिणाम लाकर हमारी संस्था और ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया है मै इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हूंँ , इसी क्रम में अध्यापक महेश यादव ने बताया कि विगत पांच वर्षो से छात्र एवं छात्राओं के अथक परिश्रम से हमारे मार्गदर्शन में छात्र एवं छात्रा उच्च शिक्षा के प्रति अग्रसर है इनकी सफलता पर नैना यादव अध्यापक महेश कुमार यादव , ओ०पी० सिंह , नीरज श्रीवास्तव , साजिद खान , आरिफ खान , रमेश यादव , अनिल कुमार , दिलीप कुमार , विनोद मद्धेशिया , रियाज , अरविंद्र , विनय मौर्या , वीरेंद्र सहित आदि लोगों ने छात्रों को बधाई दी हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *