पाकिस्तान को दाऊद इब्राहिम को तुरंत भारत प्रत्यर्पित करना चाहिए :- केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले

मुंबई |     12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के पीछे का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम पिछले 27 सालों से पाकिस्तान में छिपा हुआ है पाकिस्तान को इस बात की पूरी जानकारी है लेकिन दाऊद को भारत से भगाने में पाकिस्तान ने भारत का साथ नहीं दिया है अब पाकिस्तान में 80 आतंकवादी अपराधियों के नामों की घोषणा पाकिस्तानी सरकार ने की है जिसमें दाऊद का नाम भी शामिल है रिपब्लिकन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने एक बयान में कहा है कि हम गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर कहेंगे कि भारत सरकार दाऊद इब्राहिम को तुरंत भारत को प्रत्यर्पित करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाए मूल रूप से मुंबई के रहने वाले दाऊद इब्राहिम पर जबरन वसूली और हत्या के कई आरोप लगाए गए हैं दाउद जो संगठित अपराध में शामिल था और बाद में मुंबई में बम विस्फोटों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद जैसे अत्याचारों को मौत की सजा दी जानी चाहिए इसके लिए रामदास आठवले ने मांग की रामदास आठवले ने खा है कि पाकिस्तान दाऊद को भारत को सौंप दे    |