पीच मार्ग के नाम पर धन निकालने का आरोप 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |  गोला ब्लाक के देईडीहा गांव के रामसहाय राय ने अपने गांव के ग्राम प्रधान पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री सहित मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ से शिकायत की है तथा जांच की मांग की है , उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा है कि विधायक निधि द्वारा निर्मित पीच मार्ग पर खडंजा दिखाकर पैसा निकाला गया है तथा हैंडपंप मरम्मत के नाम पर चार लाख पचास हजार रुपए निकाला गया है जबकि किसी हैंडपम्प का मरम्मत नहीं किया गया है, मनरेगा के खाताधारकों का फर्जी खाता खोलकर प्रति व्यक्ति लाखों रुपए निकाला गया है  ।

इंदिरा आवास के धन को फर्जी लाभार्थी दिखाकर निकाला गए हैं उन्होंने लिखा है कि शपथ पत्रों व लिखित साक्ष्यों के आधार पर पहले भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक जांच नहीं की गई इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल से पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया जबकि एसडीएम राजेंद्र बहादुर का कहना है कि आरोपों जांच की जाएगी उसके अनुसार कार्यवाही की होगी ।