ब्यापारियों ने किया रोड जाम

नौतनवां / महराजगंज   ।   नौतनवां नगर में पिछले 6 महीनों के अंदर दुकान एवं घरों में हुयी चोरी का खुलासा न होने के कारण आज उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से मोटर साईकिल खड़ा कर मेन रोड़ को जाम कर दिया ,
जाम कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गजेन्द्र राय एवं चौकी प्रभारी नीरज राय पहुंचकर व्यापारियों के आक्रोश को शांतकर रोड़ के जाम को खाली कराये व्यापारियों ने एक पुलिस अधीक्षक महराजगंज के नाम ज्ञापन थानाध्यक्ष को दिया   ।


ज्ञापन में लिखा गया है कि नौतनवां नगर में पिछले 6 माह से लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय व्यापारियों में दहशत व चोरी का पर्दाफाश न होने से लोगों में रोष है ,  पिछले दिनों नगर के श्री मोबाइल केयर और पंजाब मेन्स वियर कि दुकान से लाखों का सामान व नगदी कि चोरी हुयी थी , जिसको लेकर स्थानीय पुलिस ने एक सप्ताह का समय मांगा था  ।

सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले में कुछ न हो सका व्यापारी माननीय मुख्यमंत्री से गोरखपुर के उनके प्रवास के दौरान उनसे मिलकर ही समाधान की मांग करने का मन बना रहा है , मौके पर उ.प्र.उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंड़ल के प्रदेश संयुक्त मंत्री सीताराम अग्रहरि, सीताराम लोहिया, नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता, महामंत्री बद्री प्रसाद अग्रहरि, कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद जायसवाल, शत्रुधन जायसवाल, अशोक जोशी, गोपाल जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, सूरज खांन, अनूप जायसवाल, दयाराम जायसवाल, गोपाल जोशी, भरथरी अग्रहरि, सत्यम जायसवाल, धर्मात्मा जायसवाल, गौरव जायसवाल,विनोद पटवा,राजेश जायसवाल, पशुपतिनाथ मोदनवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे   ।