पीड़ित परिवार का सपा उठाएगी भोजन और न्याय दिलाने का खर्चा

बलिया |    बलिया जिले के रसड़ा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछले दिनों रसड़ा नगर के कोटवारी मोड़ पर पथराव व लाठीचार्ज में घायल तथा पुलिस द्वारा फंसाये गए निर्दोश व्यक्तियों के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए सपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में नगर के धोबई मोहल्ला पहुंचा वक्ताओं ने सभी परिवार के लोगों से अलग – अलग बात की और उनके दु:ख दर्द को सुना नेताओं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों को पार्टी द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराये जाने का भरोसा दिलाया उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि जब तक उनके परिवार का सदस्य जेल से जमानत पर छूट कर नहीं आता तब तक उनके परिवार को भोजन तथा बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सपा उठायेगी और सारे निर्दोषों और पीड़ित परिवार के वकील का खर्चा भी सपा ही उठाएगी जिस समय प्रतिनिधि मंडल मोहल्ले में पहुंचा उस समय पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ था और पुलिस छावनी में तब्दील था और गांव में केवल महिलाएं ही मौजूद थी जबकि पुलिस के खौफ से गांव के लड़के और बड़े बुजुर्ग लोग घर छोड़कर भाग गए थे प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवारों को भयमुक्त रहने को कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि सपा उनके साथ है और अंत तक उनके साथ खड़ी रहेगी प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर , पूर्व विधायक गोरख पासवान , संजय यादव , छोटेलाल , अभय सिंह रिंकू , चंद्रशेखर सिंह , सपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुशीला राजभर ,  विजय शंकर यादव , जयप्रकाश यादव , पुरूषोत्तम यादव , लल्लन यादव , बालकरन राजभर , विनय अंचल आदि मौजूद रहे   |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा