पी.आर.बी. वाहनों पर रखी जाएगी सख्त निगरानी :- एस.एस.पी.

गोरखपुर |     पी.आर.बी. पुलिस की अब खैर नहीं अपने – अपने ड्यूटीओं पर सदैव रहे मुस्तैद पी.आर.बी. वाहनों पर ड्यूटी करने वाले पुलिस जवान नहीं दिखाई देते संवेदनशील अब पुलिस अधीक्षक सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पी.आर.बी. टीमों पर रखेंगे निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने बताया कि अमूमन देखने व सुनने को मिलता है कि पी.आर.बी. वाहनों पर जितने पुलिस जवानों की ड्यूटीया लगाई जाती हैं वह उन वाहनों पर मौजूद नहीं रहते हैं ड्यूटी कम व्यक्तिगत कार्यों में रहते हैं ऐसे मुस्तैद लोगों पर निगरानी रख की जाएगी कार्रवाई , अभिन्न को कहीं भी किसी भी जगह चेक किया जाएगा कि इनके पास वारलेश बॉडी प्रोटेक्टर डंडा टॉर्च व वाहनों में साफ सफाई ना मिलने पर होगी कार्रवाई अमूमन देखा जाता है कि पी.आर.बी. की टीमें घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सही तरीके से कार्रवाईया अपना व्यवस्था बनाने के बाद नहीं करती हैं या रास्ते में पी.आर.बी. टीम द्वारा प्रतिवादी को छोड़ दिया जाना व थाने पर ना पहुंचाना अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं इसलिए इस पर लगाम लगाने के लिए पी.आर.बी. वाहनों पर रखी जाएगी निगरानी जिससे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके  |