पुत्री के मौत पर मायके वालों ने सासुराल पक्ष के खिलाफ लगाई न्याय की गुहार

महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज थानाक्षेत्र परसा मलिक अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा मलिक का एक दुखद घटना आज सामने आई है जहां ससुराल वालों ने दहेज की खातिर मानसिक उत्पीड़न देते , देते अपने ही बहू को मौत के घाट उतार दिया इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल छाया हुआ है आखिर दहेज प्रथा से कितने मासूमों की जाएगी जान ?  वहीं मायके के लोगों ने परसा मलिक पुलिस को लिखित तहरीर देकर मांग रहे न्याय आपको बता दे कि जयराम पुत्र सुन्दर ग्राम सभा झामट थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज जिन्होंने अपनी पुत्री की शादी प्रमोद प्रजापति पुत्र प्रहलाद प्रजापति निवासी ग्राम परसा मलिक थाना परसा मलिक जनपद महराजगंज में करीब 5 साल पहले हुई थी कल दिनांक 5/9/2020 को अचानक ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के द्वारा मायके वालों को सूचना मिली की आपकी पुत्री अमिंत्रा ( बदला नाम ) की मृत्यु हो गई है    |

जब मायके वालों ने सूचना पाकर पूरे परिवार सहित परसा मलिक पुत्री के घर पहुंचे तो देखा कि अमिंत्रा ( बदला नाम ) को मारकर फांसी पर लटका दिया गया है और ससुराल पक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि अमिंत्रा ( बदला नाम ) ने आत्महत्या कि है वहीं मायके वालों ने परसा मलिक पुलिस को तहरीर में यह भी कहा है कि जब आस पास के लोगों से हमने पूछताछ किया तो पता चला कि आए दिन अमिंत्रा ( बदला नाम ) को पति प्रमोद प्रजापति , पिता प्रहलाद , माता किसलावती ननद , देवर गोलू अमिंत्रा के साथ दहेज को लेकर मारपीट किया करते थे और मानसिक उत्पीड़न देते रहते थे जब की मायके वालों ने यथा शक्ति दान दहेज देकर पुत्री की शादी की थी उन्होंने यह भी कहा कि अपनी पुत्री के सुविधा के लिए ससुराल वालों को प्लेटिना मोटरसाइकिल भी दहेज दिया था जब की ससुराल वालों की मांग पल्सर मोटरसाइकिल की थी इसी को लेकर आए दिन मानसिक शारीरिक पीड़ा मेरी पुत्री को देते रहते थे और कल 5/9/2020 को मेरी पुत्री को दहेज लोभियों ने मिलकर मार डाला जिस घटना की लिखित तहरीर देकर मायके वालों ने परसा मलिक पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और हत्यारोपियों दहेज के लोभियों को सख्त से सख्त सजा मिले यह विनती की है इस संदर्भ में थाना परसा मलिक थानाध्यक्ष छोटेलाल का कहना है कि इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी    |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट