पुलिस के हत्थे चार वाहन लिफ्टर दो बाइक बरामद

नौतनवा / महाराजगंज  |    लॉक डाउन में वाहन मालिकों के लिए सिरदर्द बने लिफ्टरों पर नौतनवा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दी है सटीक मुखबिरी पर नौतनवां बाईपास पर बनैलिया मंदिर चौराहा के पास पुलिस ने चार बाइक लिफ्टरों को पकड़ लिया उनके पास से दो बाइक भी बरामद हुई है नौतनवा पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल दी है , थाना प्रभारी शिवमनोहर यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बाइक लिफ्टर बाइक चोरी की नियत से राष्ट्रीय राजमार्ग पकड़ कर सोनौली की तरफ जा रहे हैं सूचना पर फौरन पुलिस टीम तैयार कर बनैलिया मंदिर चौराहे के निकट घेराबन्दी किया गया ।

कुछ ही देर बाद दो बाइक पर चार व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें रोका गया तो वह गाड़ियों के पेपर सही नहीं दिखा सके चारों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ किया गया पड़ताल में उनके पास से बरामद दोनों बाइक चोरी की निकली पूछताछ में बाइक चोरों ने बाइक का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेचने की बात कबूल कर लिया थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों चोरो की पहचान रहीम, गौतम, प्रिंस एवं किशन निवासी कस्बा नौतनवा के रूप में हुई है उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 411,419,420 एव 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट