पुलिस ने आज एलाउंसमेन्ट कर लोगो को दिलाया सुरक्षा का एहसास

गोरखपुर |   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता के आदेशानुसार आज पिपराईच पुलिस द्वारा जंगलछत्रधारी की घटना को लेकर पिपराईच कस्बे सहित सभी गाँव मे घटनाओ के देखते हुए लोगो को एलाउंसमेन्ट कर लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया आपको बताते चले की चौरी चौरा क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा व पिपराईच थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में आज उपनिरीक्षक उदय शंकर द्विवेदी द्वारा पिपराईच कस्बे सहित सभी गाँव में भ्रमण कर नागरिक बंधुओ से अपील किया कि पिपराईच थाना छेत्र के जंगल छत्रधारी टोला मिश्रौलिया में एक बालक के अपहरण की घटना में लिप्त अभियुक्तों को गोरखपुर एवं पिपराईच पुलिस की संयुक्त टीम ने अथक परिश्रम कर 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था साथ ही साथ इस घटना का अनावरण कर भी लिया जिनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जा रही है वही इस घटने के मुकदमे की पैरवी कर बहुत जल्द ही अभियुक्तों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाई जाएगी आप नागरिक बंधुओ से अपील है किसी भी अफवाहों में ध्यान ना दे यदि कोई भी अफ़वाह फैला रहा है या अफवाह की झूठी सूचना दे रहा है तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना 9454403519 इस नम्बर पर दे ताकि पिपराईच पुलिस ऐसे लोगों को पकड़कर इनके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी और समाज मे भयमुक्त माहौल बना रहे आप अपना दैनिक कार्य नियमित रूप से करते रहे आप अमन चैन से रह सके ये हमारी कामना है साथ ही साथ पिपराईच पुलिस 24 घंटे आप की सेवा के लिए तात्पर है  |