पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के निर्देशन में जनपद में घटित लूट , चोरी व इनामियाँ अपराधी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. एम.पी. सिंह के मार्गदर्शन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कैण्ट राहुल भाटी के नेतृत्व में खोराबार पुलिस टीम को लगाया गया था और पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह अपने टीम के सहयोगियों के साथ रामनगर कड़जहाँ मोड पर जंगल रामलखना में दुर्गा मंदिर उर्फ बनसप्ति निकट सैनपुर से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो आर्केस्ट्रा पार्टी में अवैध असलहा लहराते हुए डांस किए थे |

आपको बता दे कि विजय राजभर S/O चन्द्रभान राजभर , R/O जंगल रामलखना लोहरान टोला PS खोराबार एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर , चेम्बर के अन्दर एक अदद जिन्दा करातूस , 315 बोर धर्मेन्द्र निषाद पुत्र रामनिषाद निवासी जंगल रामलखना (बरई टोला) थाना खोराबार जामा तलाशी से पहने हुए पैंट के दाहिने तरफ कमर में खोसा हुआ एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा दाहिने पैंट की जेब से एक अदद जिन्दा करातूस 315 बोर मिला तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम शिवशरन पुत्र छेदी R/O जंगल रामलखना (मल्लाह टोला) थाना खोराबार जनपद गोरखपुर बताया जामा तलाशी से दाहिने हाथ में पकड़ हुआ एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व चेम्बर में एक अदद फायरशुदा खोखा कारतूस 315 बोर मिला एवं पैन्ट पहने हुए की गयी जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का मिला |

अभियुक्तगण विजय निषाद व धर्मेन्द्र उपरोक्त ने बताया कि हम लोग वर्चस्व कायम करने के लिए अवैध तमन्चे के साथ फोटो खिचाकर व विडियो बना कर वायरल किये थे , इनके खिलाफ खोराबार थाने में मुकदमा पंजीकृत था और गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से राहुल कुमार सिह , प्रभारी निरीक्षक खोराबार संजय कुमार सिह , वरिष्ठ उपनि0 थाना खोराबार चन्दन तुमार सिह , चौकी प्रभारी रामनगर कड़जहा का मुकेश कुमार , चौकी रामनगर कड़जहा हे0का0 संजय कुमार सिह , थाना खोराबार का नन्दन शर्मा , थाना खोराबार का सत्येन्द्र कुमार , थाना खोराबार का प्रियेश कुमार रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *