पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता शशीकांत राजभर का निधन

सकलडीहा / चन्दौली ।  गांव से लेकर लोक सभा के चुनाव में किस्मत आजमा चुके लोकप्रिय पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता शशीकांत राजभर की सोमवार की देर रात मौत होगयी , इसकी जानकारी होने पर शुभ चिंतक और परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी , वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अन्तिम दाह संस्कार किया गया , बडे़ पुत्र अरविंद राजभर ने पिता को मुखाग्नि दिया , इस मौके पर कई भाजपा नेता सहित अन्य दलों के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट किया , विकास खंड के दुदौली गांव निवासी स्व. नरेश राजभर के दो पुत्र कैलाश राजभर और शशीकांत राजभर हैं , शशीकांत बचपन से ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के कारण जनजन में लोक प्रिय थे ।
होश सभांलते ही ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ा , लगातार तीस साल तक प्रधान रहकर सेवा करते रहे , पहली बार 1999 में बसपा से लोक सभा का चुनाव लडे़ लेकिन मामूली वोट से हार गये , 2005 में भाजपा की टिकट पर पुन: लोकसभा का चुनाव लडे़ पर हार का सामना करना पड़ा , इसके बाद 2007 में भाजपा की टिकट पर चिरईगांव विधानसभा सीट पर चुनाव लडे़ और हार का सामना करना पड़ा , इसके बाद 2010 में ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा की चुनाव में उतरे , निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता , 2012 में पुन: विधान सभा भाजपा के टिकट पर लड़े और हार का सामना करना पड़ा , भाजपा के दिग्गज नेताओं के आर्शिवाद के कारण शशीकांत सदैव सुर्खियों में रहे ।
लम्बे समय से बीमार थे जिनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था , लॉक डाउन के कारण वाराणसी के हेरिटेज में इलाज हो रहा था , सोमवार की देर रात अचानक तबीयत खराब होने पर वाराणसी जाते समय रास्ते में मौत हो गयी , पत्नी प्रभावती देवी पुत्र अरविंद राजभर,धर्मराज राजभर सहित परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे जिसे देख सभी मर्माहत थे , 61 वर्षीय पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता शशीकांत राजभर की अचानक मौत की खबर लगते ही भाजपा सहित जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर , सैयदराजा विधायक सुशील सिंह , पीडीडीयू विधायक साधना सिंह , सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर , विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव , जिला पंचायत सदस्य चाखन यादव , विजेन्द्र यादव , महेन्द्र राजभर , ग्राम प्रधान बजरंगी राम , रामअधार गुप्त , सत्यप्रकाश सिंह , रमाशंकर खरवार सहित भाजपाईयों ने शोक संवेदना प्रकट किया ।