होम क्वारंटीन मजदूरों की लापरवाही पर भड़के अधिकारी 

सकलडीहा / चन्दौली ।  गैर प्रांत से पलायन कर पहुंचे मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम क्वारंटीन किया गया है इसके बाद भी बेखौफ घूम रहे हैं , एसडीएम प्रदीप कुमार और सीओ जगत कन्नौजिया पुलिस फोर्स के साथ गांवों में औचक निरीक्षण किया , इस दौरान क्रिकेट खेलते मजदूरों को मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताया , परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दिया , गौरतलब है कि कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिये पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन है , गैर प्रांत से हजारों मजदूर जिले में पहुंचे है ।
जिनका थर्मल स्कैनिंग कराकर क्वारंटीन सेंटर से 14 दिन के लिये होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है , कई मजदूर बेखौफ गांव और कस्बा में घूम रहे हैं , इसकी जानकारी होने पर एसडीएम प्रदीप कुमार और सीओ जगत कन्नौजिया पुलिस फोर्स के साथ चतुर्भुजपुर , बरठी और डेढ़ावल में औचक निरीक्षण किया , बरठी में प्रवासी मजदूर के क्रिकेट खेलने पर नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाया , वही डेढ़ावल और चतुर्भुजपुर में मजदुरों से मिलकर घर में सोशल डिस्टेंस के साथ रहने का निर्देश दिया है ।
इसके साथ ही सेनेटाईजर का प्रयोग करने को बताया गया , चेताया कि लापरवाही पर परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा , अधिकारियों के निरीक्षण से प्रवासी मजदूरों में खलबली मच गया , इस मौके पर कोतवाल सतेन्द्र यादव, कस्बा प्रभारी बाबूराम, अच्छेलाल यादव, चौकी प्रभारी अखंड सिंह, ग्राम प्रधान सिंटू यादव, सियाराम चौहान आदि मौजूद रहे ।