पूर्व विधायक ने प्रवाशी मजदूरों के लिए उठाई आवाज   

नौतनवां / महाराजगंज | कोरोना महामारी के इस दौर में शहरों की संवेदनहीनता का जो चित्र सामने आया वह भयानक था लेकिन यह प्रवासी कामगारों के जीवन का कड़वा सच है अनगिनत प्रवासी कामगार शहरों से गांवों की ओर अपनी गृहस्थी की पोटली सिर पर उठाए पैदल ही मीलों लंबी यात्रा करने के लिए विवश हुए उनके सामने अपनी जड़ों की ओर लौटना ही एकमात्र सहारा बचा है , ऐसे परिदृश्य भयावह होने के साथ-साथ समाज की उस व्यक्ति के प्रति निर्ममता उसके रोजगार को ही नहीं , उस वर्ग के कौशल को भी प्रभावित करते हैं , नगर क्षेत्र में आए प्रवासी मजदूरों के हित की बात करते हुए पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि यही वक्त है कि केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर इन प्रवासी कामगारों की कौशल मानचित्रण (स्किल मैपिंग) करवाएं , चाहे वे शिक्षित हों , अर्द्धशिक्षित हों या अशिक्षित ताकि देश का हुनर देश के काम आ सके और क्षेत्र में आए प्रवासी मजदूरों का उत्थान हो सके |

वही नौतनवा नगर पालिका वार्ड नंबर 25 गांधीनगर के सभासद वारिस कुरैशी ने तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंप अपने वार्ड सहित नगर में आए प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को देखते हुए तहसील प्रशासन से मांग कि की प्रवासी मजदूरों को कुछ मूलभूत सुविधाएं सरकार से उपलब्ध कराया जाए , ताकि कोविड – 19 जैसे महामारी का दंश झेल रहे प्रवासियों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है , इस संबंध में तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पात्र व्यक्तियों की लेखपाल से जांच करवा कर उचित मदद की जाएगी |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट