पूर्व शिक्षा मंत्री ने मनाया अम्बेडकर जयन्ती

 जहां पुरे देश में आज डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया वही पूर्व शिक्षा मंत्री  रामआसरे विश्वकर्मा ने कन्नौज के सरायमीरा में डा भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए ब्यक्त किये ।
और कहा कि अगर डा अम्बेडकर का संविधान न होता तो पिछडे दलित आज भी सत्ता और राजनीति से बंचित होते श्री विश्वकर्मा ने कहा भाजपा आज भी मनु ब्यवस्था लागू कर पिछडो दलितो को गुलाम बनाना चाहती है  पिछडो और दलितो को इस बात को समझना होगा और सरकार में भागीदारी के लिये सपा बसपा गठबन्धन को वोट देना होगा |
संविधान और लोकतंत्र तभी बच सकता है जब भाजपा सत्ता से हटे और उसे हटाने के लिये तथा पिछडो दलितो को अधिकार आरक्षण और सम्मान दिलाने के लिये ही सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
व बसपा अध्यक्ष बहन कु मायावती जी ने दोनो दलो का गठबन्धन किया है। वे बधाई के पात्र हैं।