पैसा लेकर कोटा चयन का आरोप , चयन रद्द करने की मांग

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला ब्लाक के झरकटा गांव मे उचित मूल्य की दुकान के चयन मे धांधली का आरोप लगाते ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है तथा चयनित दुकान को निरस्त करने की मांग किया है बता दे कि ग्रामीणों द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत पर पूर्व मे चल रही कोटा को आठ माह पूर्व निलंबित कर दिया गया था और तब से दुकान को बगल के गांव से संबद्ध कर दिया गया था इसी मामले मे 26 सितंबर को स्वयं सहायता समूह की बैठक बुलाई गई थी जिसमे उचित मूल्य की दुकान का चयन किया जाना था जिसमे मां पार्वती स्वंय प्रेरणा सहायता समूह झरकटा व अंबेडकर प्रेरणा सहायता समूह ने आवेदन किया था जिसमे चुनाव अधिकारियों द्वारा एक पक्ष का चयन कर दिया गया ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चुनाव अधिकारियों द्वारा तीस हजार रुपया लेकर मनमाने तरीके से ऐसे समूह का चयन किया गया है जो सक्रिय नही है जबकि जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि नब्बे दिन के भीतर के समूह मान्य नही है जबकि चयनित समूह ने कोई लेन देन भी अभी नही किया है वहीं एक तीसरे पक्ष बजरंग बली स्वयं सहायता समूह ने यह आरोप लगाया है कि मेरा प्रस्ताव अधिकारियों द्वारा स्वीकार ही नही किया गया केवल एक पक्ष को लाभ पहुंचाने की नियत से यह सब किया जा रहा है वहीं एस.डी.एम. गोला राजेंद्र बहादुर ने बताया कि मामले की जांच बी.डी.ओ. गोला को सौंपी गई है रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी    |