नौतनवा में धूमधाम से मनाया गया गान्धी जयन्ती

नौतनवां / महराजगंज ।
2 अक्टूबर (गाँधी जयन्ती व लालबहादुर शास्त्री) का पावन पर्व आज पूरे भारत ही नही अपितु पूरे विश्व मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इसकी छटा नौतनवा में और भी उत्साह के साथ देखा गया , नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर पालिका कार्यालय में बापू जी का व शास्त्री जी का जन्मदिन झंडारोहण कर व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके मनाया  ।

वही गाँधी चौक के ऐतिहासिक स्थल पहुचकर श्री खान ने गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया व गाँधी जी को व शास्त्री जी को याद किया तत्त्पश्चात नौतनवा नगर में स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतू कपड़े का थैला वितरित किया और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया और गाँधी चौक व नगर के महिला अस्पताल में साफ़ – सफाई करके श्रमदान किया और लोगो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया , कार्यक्रम का संचालन राजेश ब्वाएड ने किया ।


इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “आज पूरा विश्व समुदाय बापू जी की 150 जयंती मना रहा है और इस दिन मान0 प्रधानमंत्री जी व मान0 मुख्यमंत्री जी ने पूरे भारत को गन्दगी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है तो आइए इस शुभ दिन पर हम बापू जी के सपनो को साकार करने का शपथ ले   ।

इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार राव,अवर अभियंता जयराम प्रसाद,जलकल अभियन्ता सुरेन्द्र यादव , वसीम खान , बन्टी पाण्डेय , शाहनवाज खान , व्रिजेश मणि त्रिपाठी , मो . शकील , अनिल पटवा , अशोक कुमार , अनिल मद्धेशिया , धर्मात्मा जाय . , संजय मौर्या , किसमती देवी , प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह , संतोष श्रीवा0 , राजेन्द्र जाय0 , धीरेन्द्र सागर , राजकुमार गौड़  , रामनारायन गौतम , प्रताप नारायण गौतम , खुर्शेद आलम , सादाब अन्सारी , प्रमोद पाठक , पपू जाय0 , विशाल जाय . आदि लोग मौजूद रहे ।