प्रताप सरनाईक के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा 

ठाणे |       शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता प्रताप सरनाईक के ठाणे शहर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने रेड डाली है आपको बता दे कि E.D. के अधिकारियों द्वारा प्रताप सरनाईक के परिजनों के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है जिसके साथ साथ मुंबई और ठाणे समेत 10 जगहों पर रेड की बात सामने आ रही है खबरों के मुताबिक यह रेड टॉप सिक्योरिटी ग्रुप और विधायक प्रताप सरनाईक के बीच हुए आर्थिक लेन – देन को लेकर हुई है बता दे कि प्रवर्तन निदेशालय ने यह छापेमारी किस मामले में की है फिलहाल इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन कुछ समय में इसके स्पष्ट होने के आसार हैं प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि प्रताप सरनाईक और उनके परिवार ने अपने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को छिपाया है इसके अलावा कोई और ट्रांजेक्शन इसकी आड़ में किया गया है क्या ? इसकी जांच ईडी के अधिकारी कर रहे हैं प्रताप सरनाईक खुद एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं शिवसेना में उनको एक तेज़तर्रार नेता के तौर पर जाना जाता है और वही दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार पर शिवसेना अक्सर केंद्रीय जांच एजेंसी और खासतौर पर ई.डी. के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है फिलहाल शिवसेना ने भी इसे बदले की राजनीति और भाजपा के विरुद्ध बोलने वाले नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास बताया है प्रताप सरनाईक या उनके परिवार ई.डी. की तरफ से किसी भी प्रकार का समन भी नहीं भेजने की बात सामने आ रही है वहीं बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि ई.डी. बिना होम वर्क के नहीं जाएगी और अगर सरनाईक ने भ्रष्टाचार किया होगा तो कार्रवाई होनी चाहिए।