प्रधान के पुत्र को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली 

गोरखपुर |     गोरखपुर जिले के सहजनवां इलाके के घघसरा के पास सोमवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राम प्रधान दिलीप कुमार सैनी के छोटे पुत्र राजन सैनी (17) के बाएं पैर में गोली मार दी घायल राजन को सी.एच.सी. ठर्रापार ले जाया गया जहां डाक्टरों ने गोली पैर में फंसी होने की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया उधर सूचना मिलते ही थानेदार संतोष कुमार सिंह , चौकी प्रभारी विशाल उपाध्याय के साथ अस्पताल पहुंचे और राजन से हमलावरों के बारे में पूछताछ की पुलिस ने आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों का भी बयान दर्ज किया है घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है जानकारी के मुताबिक घघसरा के ग्राम प्रधान दिलीप सैनी के पुत्र राजन सैनी सोमवार की शाम गांव के पास ही टहलने निकले थे इसी दौरान पीछे से आए पल्सर सवार दो बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी पहली गोली से बचने के बाद राजन भागने लगा तब बदमाशों ने पीछा कर बाएं पैर में गोली मार दी , राजन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों में से एक ने गमछा से मुंह बांध रखा था जबकि बाइक चला रहा युवक हेलमेट लगाया था गोली चलने की सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे सी.एच.सी. ठर्रापार पहुंचाया , थानेदार ने घटनास्थल पहुंचकर आस – पास के चार दुकानदारों से पूछताछ की परिवारीजनों ने इस घटना को रविवार की देर रात सी.एच.सी. पर गांव के ही लोगों से विवाद के मामले से जोड़कर बताया है हालांकि पुलिस की जांच जारी है थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने की जानकारी हुई है अभी तहरीर नहीं मिली है मामले की जांच की जा रही है   |

बड़े भाई पर हो चुका है हमला , दोस्त को लगी थी गोली

प्रधान दिलीप कुमार सैनी के बड़े बेटे विकास सैनी और उसके दोस्तों पर बीते सात अगस्त को हमला हुआ था तब दोस्त कृष्णा गिरी के पैर में गोली लगी थी और तीन लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया गया था उस घटना को भी लेकर क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चा थी इसे चुनावी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है दोबारा इसी तरह की घटना और पैर में गोली लगने की बात को पुलिस संदेह के निगाह से देख रही है   |

नहीं मिला खोखा , गोली चलने की आवाज भी किसी ने नहीं सुनी

प्रथम दृष्टया पैर में गोली फंसे होने की बात सामने आई है लेकिन मौके से पुलिस को कारतूस का कोई खोखा नहीं मिला पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों ने भी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी है फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है एस.एस.पी. जोगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को गोली लगने के मामले की जांच की जा रही है इसके पहले भी प्रधान के बड़े बेटे के साथ घटना सामने आई थी मेडिकल बोर्ड से गोली लगने की जांच कराई जाएगी   |