सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 10,000 रुपये का फेस्टिवल एडवांस :- निर्मला सीतारमण 

दिल्ली |     मोदी सरकार ने सोमवार को दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एल.टी.सी. वाउचर स्कीम में सरकारी कर्मचारी छुट्टियों के बदले वाउचर ले सकते हैं इन वाउचर का इस्तेमाल सिर्फ ऐसे गैर – खाद्य सामान खरीदने के लिए किया जा सकता है जिन पर जी.एस.टी. लगता है साथ ही सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपये फेस्टिवल एडवांस के तौर पर दिये जाएंगे ताकि त्योहारों के समय सरकारी कर्मचारियों के पास खरीदारी के लिए पैसा हो मांग में तेजी लाने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है सरकार के इस कदम से करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहार पर खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसा उपलब्ध होगा   |

निर्मला ने कहा कि एल.टी.सी. कैश वाउचर स्कीम के तहत , सरकारी कर्मचारी छुट्टियों के लिए नकद राशि का विकल्प चुन सकते हैं उन्होंने कहा कि मांग को प्रोत्साहन के लिए खर्च के लिए अग्रिम में राशि दी जाएगी और विशेष त्योहार अग्रिम योजना शुरू की जाएगी बता दें कि प्रत्येक चार साल में सरकार अपने कर्मचारियों को उनकी पसंद के किसी गंतव्य की यात्रा के लिए एल.टी.सी. देती है इसके अलावा एक एल.टी.सी. उन्हें उनके गृह राज्य की यात्रा के लिए दिया जाता है महामारी ने अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला सरकार की कई घोषणाओं के जरिए गरीब और कमजोर तबकों की जरूरतों को पूरा किया गया आपूर्ति की बाधा को कम किया गया लेकिन उपभोक्ता मांग को अभी भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है    |