प्रभावितों को ठाणेकरो की मदद 

ठाणे | कोकण में आए जल प्रलय के कारण चिपलूण , खेड और महाड के साथ ही अन्य कई इलाका जलमग्र हो गया , यहां कीचड़ के अतिरिक्त और कोई चीज नजर नहीं आ रही है यहां के नागरिकों का बुरा हाल है इस विषम परिस्थिति में भाजपा नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रे तथा भाजपा के ठाणे शहर जिला उपाध्यक्ष रमेश आंब्रे ने उन्हें मदद करने की पहल की , नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रे के हिरानंदानी मेडोज स्थित जनसंपर्क कार्यालय से राहत सामग्रियों से भरा वाहन महाड के लिए रवाना किया गया |

आपको बता दे कि विधायक संजयजी केळकर ने उक्त वाहन को कोकण के लिए ही हरी झंडी दिखाई जबकि इस अवसर पर ठाणे मनपा में भाजपा गटनेता , मनोहर डुंबरे , नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रे , रमेश बा. आंब्रे , राजेश सावंत , आलोक ओक , प्रशांत मोरे , मंजुळा माळेकर , हाईड पार्क सो. अध्यक्ष/सचिव व रहिवाशी , दिनेश बनसोडे , मुन्ना यादव , लालबहादूर गुप्ता , राहुल मोदवाडिया , दिनेश रशाळ , शुभम कुसाळकर के साथ ही भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि भी उपस्थित थे और ठाणे शहर भाजपा तथा नवयुग मित्र मंडळ (रजि) के संयुक्त प्रयास से कोकण के बाढ़ पीड़ितों की उक्त मदद की जा रही है मदद सामग्यिों में आवश्यक जीवनाश्यक वस्तुएं , दवाई , चावळ , तेल , नमक , साबुन , कोलगेट , सेनिटरी नेपकिन , फरसान , बिस्कुट , बिसलेरी पानी , माचिस , फिनाइल और कपड़ेे आदि आंब्रे दंपति की ओर से कोकण बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजे गए हैं उक्त राहत समग्रियां महाड में भाजपा नेता गिरीश महाजन को सुपुर्द कर दिया गया और महाजन ने बाढ़ पीड़ितों के बीच उक्त सामग्रियों का वितरण भी कर दिया गया  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *