ठाणे शहर के बच्चे होंगे न्यूमोनिया मुक्त

ठाणे | ठाणे शहर के बच्चों को न्यूमोनिया रोग से बचाने के लिए न्यूमोनिया वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत ठाणे महापौर नरेश म्हस्के के हाथों की गई और उद्घाटन के अवसर पर महापौर ने कहा कि इस अभियान से शहर के बच्चों को उक्त रोग से मुक्ति मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा , सबसे खुशी की बात तो ये है कि न्यूमोनिया वैक्सीनेशन की सुविधा ठाणे मनपा संचालित तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध होगी , महापौर म्हस्के ने ठाणेकरो से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को अवश्य न्यूमोनिया वैक्सीनेशन लगवाएं |

आपको बता दे कि इस अवसर पर उपमहापौर पल्लवी कदम , सभागृह सामग्री नेता अशोक वैती , स्थायी समिति सभापति संजय भोइर , ठाणे मनपा में विरोधी पक्ष नेता शानू पठान , आरोग्य समिति सभापति निशा पाटील , शिवसेना के गटनेता दिलीप बारटक्के , नगरसेवक विकास रेपाले , सुरेश जोशी , उपायुक्त अश्विनी वाघमाले , वैद्यकीय अधिकारी अश्विन वाघमाले , आरोग्य अधिकारी वैजयंती देवगीकर , डॉ. खुशबू टावरी , डॉ. राणी शिंदे के साथ ही अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे , इस अवसर पर महापौर ने कहा कि निमोनिया पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती है कभी – कभी तो स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि न्यूमोनिया की चपेट में आकर बच्चों की मौत तक हो जाती है मौतों के इस ग्राफ को शहर में कम करने के लिए ही इस अभियान की शुरुआत की गई है बच्चों का न्यूमोनिया वैक्सीनेशन फ्री में किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *