प्राथमिक विद्यालय अरघा में सात लोगों को किया गया क्वारंटीन

नौतनवा  |   अरघा में मुंबई से आए हुए 7 लोगों को किया गया कोरेंटिन मुम्बई में रोजी रोटी के लिए काम कार रहे नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सुकरौली उर्फ अरघा निवासी  सात लोगों को प्राथमिक विद्यालय अरघा में कोरेंटाइन किया गया है ,  मुम्बई में काम करने वाले रामनाथ पुत्र कोदई , दीपक पुत्र चंद्रबली ,शाहिद पुत्र मो. रफीक, शाहआलम पुत्र शाहिद , बलराम पुत्र अवधनारायन , रामदेव पुत्र शिवकुमार , सुनीता पत्नी उमेश मुम्बई से अपने गांव वापस आए ।
वापस आने पर इसकी सूचना ग्राम प्रधान को मिली , सूचना पाते ही ग्राम प्रधान  दिनेश सिंह ने सभी सातो व्यक्तियों को प्राथमिक विद्यालय अरघा में कोरेनटाइन कर दिया गया है , ग्राम प्रधान  दिनेश सिंह ने बताया कि उन सभी लोगों को सभी जरूरत की वस्तुओं , खाना , सेनेटराइज और मास्क दी गई हैं , तथा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी ।
सोनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट