नेपाल के रूपनदेही में एक ही दिन में आठ संक्रमित मिले

सोनाली  |   भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले में आठ लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं , इन सबको लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के छात्रावास के संगरोध आइशोलेशन वार्ड में रखा गया है , नेपाल पुलिस सभी के परिजनों से पूछताछ कर रही है , नेपाल पुलिस के मुताबिक ये सभी युवक एक सप्ताह पूर्व लॉकडाउन के दौरान मुंबई और दिल्ली से सोनौली पहुंचे थे , सीमा सील होने के कारण नेपाल में चोरी छिपे पगडंडियों के रास्ते पहुंच गए थे ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को क्वारंटीन कराया था , डीएसपी रूपनदेही मान बहादुर शाही ने बताया कि भारत से चोरी छिपे नेपाल रूपनदेही जिले के बिथरी गांव से 6 और समर माई गांव पालिका के 2 युवकों को गांव के लोगों ने पकड़कर एक सप्ताह पूर्व स्थानीय मदरसे में क्वारंटीन किया था , संदेह होने पर सभी की जांच कराई गई , इसमें सभी युवकों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं , इनमें से एक युवक भैरहवा सहित कई स्थानों पर भी काम की वजह से गया था कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ।
सोनाली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट