प्रोजेक्ट अनलाॅक केयरफुली के अंतर्गत हुई रिक्शा चालकों की सहायता

मुंबई |      इनर व्हील जोन 3 के क्षेत्रीय समन्वयक और सभी अध्यक्षों ने प्रोजेक्ट अनलॉक केयरफुली के अंतर्गत रिक्शा चालकों की सहायता की , जोन 3 के क्षेत्रीय समन्वयक मीना काकू के साथ उनकी अध्यक्षों की टीम – जयश्री भट्ट , किरण अग्रवाल , डॉ. फ्रांसेस वैद्य , कक्शा गाला , माधवी उलकंडे , विराज शाह , बेला देसाई , अनीता पंडित ने कोविड किट्स प्रदान कर योगदान दिया , जिसमें एक कीटाणुनाशक बोतल , सैनिटाइजर , चार मास्क और 100 रिक्शा चालकों के लिए दस्ताने के पांच जोड़े हैं जो बिना थके हुए निरंतर मुंबई के जीवन को पटरी पर लाने के लिए प्रयासरत हैं , इनर व्हील का लक्ष्य कोविड महामारी के दौरान स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें एक तरह का स्नेह और धन्यवाद देना है     |