फर्जी लाइसेंस का मास्टरमाइंड गोपी उर्फ शमशेर आलम सहयोगी विकास तिवारी के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर   ।  विगत वर्षों से फर्जी ढंग से गैंग बनाकर असलहो का लाइसेंस जारी करने फर्जी लाइसेंस पर असलहे प्राप्त कर कारोबारियों के विरुद्ध थाना कैंट में पंजीकृत कराए गए अभियोग 778 /2019 धारा 419 420 467 468 471 120वी भादवि का विवेचना किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैन्ट के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर घटना को गंभीरता से देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाई गई   ।

एसआईटी टीम के नेतृत्व प्रभारी रोहन प्रमोद बोत्रे सहायक पुलिस अधीक्षक करते हुए रैकेट में शामिल मास्टरमाइंड गोपी उर्फ शमशेर आलम पुत्र सगीर अहमद पचपेड़वा थाना गोरखनाथ व विकास तिवारी को गिरफ्तार किया गया , गोपी के पास से जाली लाइसेंस एक अदद पिस्टल एक अदद 4 कारतूस व विकास तिवारी के पास स जाली लाइसेंस की एक प्रति एक अदद उक्त जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने दी  ।
मालूम हो कि गोपी द्वारा जो फर्जी लाइसेंस बरामद किया गया है उसका यूएनआई तथा शस्त्र लाइसेंस सत्यापन से ज्ञात हुआ कि फर्जी ढंग से कूटरचित दस्तावेज के आधार प्राप्त किया तथा विकास तिवारी यूएनआई सस्त्र लाइसेंस सत्यापन से ज्ञात हुआ कि फर्जी ढंग से कूट रचित दस्तावेज के आधार पर प्राप्त किया था इस संबंध में विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण जानकारियां मिली जिसके संबंध में कार्रवाई एसआईटी टीम प्रभारी द्वारा बताया गया गया कि और लोगो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे   ।