याददाश्त वापस आया तो घर की आई याद वापस घर पहुँचा युवक

12 साल पहले गायब हुआ था पुरकेश निषाद

गोरखपुर / जोखन प्रसाद   ।

दिमागी संतुलन ठीक ना होने की वजह से एक लड़का 12 साल पहले भटक गया था जिसका कोई अता पता नहीं था उसकी याददाश्त जब वापस आयी तो वह अपने घर वापस आया जिससे घर परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है ।

आपको बतादे कि पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा रक्षवापार के निवासी पुरकेश निषाद पुत्र रामजतन निषाद दिमागी हालत ठीक ना होने की वजह से 2007 में वह अपने घर से भटक कर कहीं चला गया था उस समय उनकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी पुरकेश के गायब हो जाने की वजह से उनके पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया था , और परिवार वाले यह भी मान चुके थे कि शायद उनकी मौत हो चुकी है जिसकी वजह से वह अब तक घर वापस नहीं आए मालूम हो कि यह लड़का जब गायब हुआ था उसके कुछ दिन पहले ही इसकी शादी हुई थी बच्चे अभी नहीं थे ।

गायब होने के बाद इनकी पत्नी भी घर परिवार छोड़कर अपने मायके वापस चली गई पुरकेश निषाद के अनुसार वह इधर-उधर घूम कर किसी तरह अपना जीवन निर्वहन कर रहा था की सावन में एक दिन भटकता हुआ बनारस पहुँच गया उस समय कावड़ यात्रा चल रहा था एक दिन उसके मन में अचानक हरिद्वार जल चढ़ाने की बात आई जिसके बाद वह सावन महीने में बनारस से जल भरकर हरिद्वार चढ़ाने के लिए चला गया उसके बाद उसकी याददाश्त वापस आ गई और उसके माता-पिता की याद सताने लगी जिसके बाद वो रविवार की रात लगभग 11:00 बजे अपने घर वापस आ गया   ।

जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल छा गया साथ ही इसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया पुरकेश के परिवार वाले इसे भगवान शंकर का कृपा मान रहें है जिससे भटका बेटा वापस घर आ गया   ।