बच्चे पर बंदर का हमला

ठाणे ।  पुलिस स्टेशन में उस समय अजब स्थिति देखी गई जब एक बंदर ने महिला से उसके बच्चे छीनने का प्रयास किया बंदर के इस प्रयास में वह बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया शीळ डायघर पुलिस थाने में एक महिला बच्चे को गोद में लेकर सोमवार को शिकायत दर्ज कराने आई जहां उसके बच्चे पर बंदर ने हमला किया  गंभीर रूप से घायल होने के कारण बच्चे को 5 टांके लगाए गए हैं , यह घटना सोमवार को दोपहर 3:00 बजे के आसपास की है बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया जैसे ही बच्चे पर बंदर द्वारा हमला किए जाने की जानकारी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिली | 

 तुरत वन विभाग को इससे सूचित किया गया बताया जाता है कि जिस समय महिला पुलिस स्टेशन परिसर में थी उसी समय आसपास एक बंदर था वह बंदर महिला से बच्चे को छीनने की कोशिश में लगा था गुस्से में बंदर ने बच्चों को नोचा  कोलाहल मचने के बाद पुलिस कर्मचारी भी आ गए उसने बंदर को भगाया फिर भी बंदर पुलिस स्टेशन परिसर से बाहर जाने को तैयार नहीं था तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग कर्मियों ने आकर कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को पकड़ा और उसे पिंजरे में डालकर ले गया तब जाकर पुलिस स्टेशन परिसर में शांति स्थापित हो पाई ।