बरनहवा ग्राम प्रधान की दबंगई से हो रहा अनुचित जगह पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण संबंधित अधिकारी मौन

महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज विकास खण्ड नौतनवा जहां भारत सरकार सार्वजनिक शौचालय को उचित स्थान देखकर ग्राम प्रधानों को निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया है वहीं ग्राम प्रधानों की दबंगई से चाहे जहां सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें आलाधिकारियों को सूचना मिलने के बावजूद भी उचित कार्यवाही करने के जगह मौन बैठे हैं जिससे धड़ल्ले से अनुचित जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने से ग्राम प्रधान बाज नहीं आ रहे हैं एक ऐसा ही मामला जनपद महाराजगंज विकास खण्ड नौतनवा थानाक्षेत्र परसा मलिक अन्तर्गत बरनहवा निवासी हरिशरन पासवान पुत्र चौथी पासवान ने ग्राम प्रधान पर यह आरोप लगाया है कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण खलिहान की भूमि पर दबंगई से अपने ताकत के बल पर करवा रहे हैं जो अनुचित है हरिशरन पासवान ने बताया कि तहसील नौतनवा में स्थित अरजी न0 102 रमवा 0.579 हे0 भूमि श्रेणी 5-3-50 खलिहान हेतु सुरक्षित भूमि है उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए धन राशि आई हुई है वहीं ग्राम प्रधान उक्त खलिहान की भूमि पर ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं जब की बंजर और परती भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना चाहिए लेकिन ताकत के बल पर यह अपनी मनमानी कार्य करवा रहे हैं बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के सार्वजनिक शौचालय की नीव खुदवाकर ग्राम प्रधान विजय सिंह द्वारा निर्माण कराया जा रहा है जो नियमावली के पूर्णतया विरुद्ध है जिसमें अनुचित जगह पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने कि प्राथमिकता दर्ज करवाना आवश्यक है आपको बता दें तहसीलदार नौतनवा को प्रार्थनापत्र देते हुए हरिशरन पासवान पुत्र चौथी पासवान निवासी उपरोक्त थानाक्षेत्र विकास खण्ड नौतनवा निवासी बरनहवा ने कहा कि ग्राम प्रधान विजय सिंह द्वारा उक्त खलिहान की भूमि पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य को रोका जाए एवं बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के खलिहान की भूमि पर ताकत के बल पर निर्माण कार्य करवाने के विरूद्ध उचित कार्यवाही करना आवश्यक है   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट