उपजिलाधिकारी ने दो अवैध रूप से बेच रहे खाद के दुकानों को किया सीज

महाराजगंज |      जनपद महराजगंज थानाक्षेत्र परसा मलिक के मद्धेसिया खाद भण्डार जिगिना व खान ट्रेडिंग कंपनी जमुहानी में अवैध रूप से चल रहे खाद के दुकानों को छापेमारी कर उपजिलाधिकारी ने दोनों दुकानों को किया सीज वहीं उपजिलाधिकारी को देख दुकानदारों में मचा हड़कंप मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवा उपजिलाधिकारी राम सजीवन मौर्या ने बताया की खाद बेच रहे दुकानदार यहाँ आस – पास के किसानो को खाद न देकर मूल्य से अधिक पैसा लेकर खाद को नेपाल भेज रहे थे जिसकी सुचना हमें विगत कई दिनों से मिल रहा था आज सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर देखा गया तो सुचना सही निकला दुकानदार अपने दुकान का सटर गिरा कर भागने का प्रयास किये मगर भागने में सफल नहीं हो पाए जब दुकानदार से सवाल किया गया की यहाँ आस पास के किसान को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है किसान दर बदर एक बोरी खाद के लिए भटक रहे हैं तो आखिर खाद जा कहा रहा है ? तो इस सवाल का जवाब दुकानदार के पास नहीं था क्योंकी खाद को तस्करों के माध्यम से नेपाल भेजकर दुकानदार मोटी रकम कमा रहे थे जिसको देखते हुए खाद के दुकानों को सीज कर दिया गया इस मौके पे थाना परसा मलिक प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल , सेवतरी चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय , कांस्टेबल शंकर दयाल अभिलेश मौजूद रहे  |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट