बांसगांव में साफ सफाई व जरूरी कार्यों समेत ठप है कूड़े का उठान जिम्मेदार कौन ?

गोरखपुर |  उत्तर प्रदेश में ऑल इज़ वेल का संदेश पूरे भारतवर्ष में देने वाले सीएम योगी के अपने जिलों में आल  इज वेल  नहीं रख पा रहे है कोविड महामारी का दंश झेल रहे प्रदेश में कामगारों के वेतन न रोके जाने का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के मुखिया के जिले में ही कर्मचारी वेतन न मिलने से होने वाली कठिनाइयों के बीच दिन गुज़ार रहे हैं , हम बात कर रहे हैं गोरखपुर जिले की बड़ी नगर पंचायत में शामिल बांसगांव नगर पंचायत की ,बता दे कि वर्तमान समय में नगर पंचायत में तैनात संविदा कर्मचारियों को 1 साल से ज्यादा समय का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है , वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद अधिशासी अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों को 2 माह से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है  |

इसके साथ ही साफ-सफाई व अन्य विकास कार्य भी ठप पड़े हुए हैं ,  हाल यह है कि विगत 2 जुलाई के बाद से नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़े का उठान न हो पाने से जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां बजबजा रही हैं बारिश हो जाने के बाद से तो कुछ क्षेत्र धीरे-धीरे नरक में तब्दील होते जा हैं लेकिन सांसद विधायक से लेकर जिले के जिम्मेदार आला अधिकारियों की आंख पर पट्टी बंधी हुई है , एक तरफ योगी सरकार सफाई अभियान का ढिंढोरा पिट रही है तो वही बासगांव जैसे जगहों पर कचरे का अम्बार लगा हुया है हलांकि आपको बता दे कि बासगांव में तहसील भी है लेकिन यहां सफाई अपनी दम तोड़ रही है फिर भी यहां के नेता और अधिकारी सफाई अभियान का ढिंढोरा पिट रहे है देखना यह दिलचस्प होगा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आखिर ऐसे जगहों पर कब दौरा करेंगे ताकि यहां साफ़ सफाई हो सके और लोगो को बिमारी से बचाया जा सके |