बिना मास्क बिना कागज और लॉक डाउन का उलंघन करने वालो पर हुई कार्यवाही

गोरखपुर |    एस.एस.पी. डॉ. सुनील गुप्ता के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने त्योहारों को सकुलशल संम्पन्न करवाने और लॉकडाउन का सही से पालन करवाने के क्रम में चिलुआताल थानातंर्गत चौकी प्रभारी बरगदवा द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान में बिना मास्क के घर से निकलने वालो पर कार्यवाही की गई वाहनो के कागजात और जामातलाशी की गई अनावश्यक सड़को पर निकल रहे लोगो को रोक कर घर से निकलने का कारण पूछा गया संतुष्ट जवाब देने पर ही उनको जाने दिया गया जो लोग बेवजह घर से निकल रहे है उन पर लॉक डाउन उलंघन के अंतर्गत कार्यवाही भी की गई , चौकी प्रभारी बरगदवा ने बताया है कि चेकिंग अभियान निरन्तर चलता रहेगा क्षेत्र के लोगो से अपील है कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करे जो भी लॉक डाउन का उलंघन करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही सभी लोग आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ त्योहार मनाए पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज मिठाई व रक्षा बन्धन की दुकान खुली है बाकी दुकानदार अपनी अपनी दुकान बन्द रखे हुये है लॉकडाउन का पालन सभी अपने अपने घरो में रहे जरूरी कार्य हेतु बाहर निकले  बिना मास्क के बाहर न निकले   |