बाइपास निर्माण में नदी से मिट्टी निकालने पर ग्रामीणों मे आक्रोश

रतनपुर / महाराजगंज  |   झरही पुल से नोमेन्स लैण्ड तक हो रहे बाइपास सडक़ निर्माण को लेकर ग्रामीणों के हंगामा से बाधित हो गया जिसकी सूचना मिलते ही नौतनवां एसडीएम जसधीर सिंह ने मौके पर पंहुच कर ग्रामीणों से वार्ता कर काम को फिर से प्रारंभ कराया , इस दौरान ग्रामीणों के भारी भीड़ से कोतवाली पुलिस को भारी मसक्कत का सामना करना पड़ा तब जाकर ग्रामीण इधर उधर हुए विगत 30 मई को एसडीएम निचलौल व सीओ निचलौल की मौजूदगी में हटवाए गए अतिक्रमण के बाद झरही नदी पुल से नोमेन्स लैंड तक 850 मीटर लम्बी बाइपास रोड के निर्माण में मिट्टी भराई का काम शुरू करा दिया गया था ।

मिट्टी खुदाई की जगह को लेकर ग्रामीणों व अधिकारियों में नोकझोंक भी हुआ जिसके कारण काम भी बाधित हुआ लेकिन सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने काम को रोक दिया जिसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों द्वारा एसडीएम नौतनवां व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को दी गई मामले को गंभीरता से देखते हुए एसडीएम नौतनवां जसधीर सिंह मौके पर पंहुच ग्रमीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट